रैडक्रॉस दिवस पर विद्यार्थी निकालेंगे जागरुकता रैली, डीसी से करेंगे संवाद

  • डीसी हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार इस बार ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ थीम पर मनाया जाएगा यह दिवस

हिम न्यूज़ हमीरपुर। विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर 8 मई को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार इस वर्ष जिला स्तर पर रैडक्रॉस दिवस ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ थीम पर मनाया जाएगा, जिसमें हमीरपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर हेमराज बैरवा सुबह 10 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में विद्यार्थियों की एक जारुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जागरुकता रैली गांधी चौक, मुख्य बाजार और टाउन हॉल से वापस उपायुक्त कार्यालय परिसर में ही समाप्त होगी।

इसके बाद उपायुक्त बचत भवन में विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों पर संवाद करेंगे तथा उनका मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान विद्यार्थी ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ विषय पर अपने विचार भी साझा करेंगे।

एडीसी एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र सांजटा ने बताया कि विश्व रैडक्रॉस दिवस समारोह के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं तथा उपायुक्त के निर्देशानुसार इसमें विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस बार जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने इस दिवस को ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ थीम पर मनाने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थी नशे जैसी बहुत ही गंभीर समस्या के प्रति जागरुक हों तथा इसके उन्मूलन में अपना सक्रिय योगदान दें।

उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है। असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ रक्तदान शिविरों के आयोजन और कई गंभीर विषयों पर आम लोगों को जागरुक करने की दिशा में भी सोसाइटी सराहनीय योगदान दे रही है।

उन्होंने बताया कि नशे की गंभीर समस्या को देखते हुए इस बार सोसाइटी ने विश्व रैडक्रॉस दिवस को ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ थीम के साथ मनाने का निर्णय लेकर एक और सराहनीय पहल की है।