कांगड़ा में आयोजित होगा राज्य स्तरीय ‘ईट राइट’ मेला : एडीसी

हिम न्यूज़ धर्मशाला। राज्य स्तरीय ‘ईट राइट’ एक दिवसीय मेले का आयोजन 11 फरवरी, 2025 को कांगड़ा के एमसी ग्राउंड में किया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने मंगलवार को डीसी आफिस में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ, सुरक्षित और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक करना है। मेले में विभिन्न प्रकार के स्थानीय और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन प्रदर्शित किए जाएंगे, साथ ही खाद्य सुरक्षा और पोषण से संबंधित  जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों और पोषण विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, खाद्य परीक्षण और अन्य रोचक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। एडीसी विनय कुमार ने बताया कि इस मेले में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं और स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन की महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मेले में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत मिनी मैराथन और साइकिलिंग रेस जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और खेल भावना को भी मजबूत करते हैं। इस के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को मेले के आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा मिलेट्स के उत्पादों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिलेट्स उत्पादों पर आधारित शैफ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। बैठक में एएसपी हितेश लखनपाल, एसडीएम कांगड़ा इशांत जस्वाल, मनजीत असिस्टेंट कमिश्नर फूड एंड सिविल सप्लाई, अजय सिंह उपनिदेशक एलिमेंट्री एजुकेशन, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर राजेश सूद, डीएलओ अमित कुमार एवं जिला पंचायत अधिकारी नीलम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।