Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

राज्य निर्वाचन आयोग ने पांच वार्डों में मतदाता सूचियां अद्यतन करने के कार्यक्रम पर यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए

हिम न्यूज़, शिमला- राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल कुमार खाची ने आज यहां बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में नगर निगम शिमला के पांच वार्डों में मतदाता सूचियां अद्यतन करने के कार्यक्रम पर आगामी आदेशों तक यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने पांच वार्डों 6-समरहिल, 9-बालूगंज, 11-टूटीकण्डी, 12-नाभा और 13-फागली की मतदाता सूचियों को अद्यतन करने का कार्यक्रम जारी किया था। प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा इन पांचों वार्डों के परिसीमन पर स्थगन सम्बन्धी आदेशों के उपरान्त अब राज्य निर्वाचन आयोग ने उपरोक्त वार्डों में मतदाता सूचियां अद्यतन करने के कार्य को स्थगित करने सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी है।

राज्य चुनाव आयोग ने इन वार्डों से सम्बन्धित प्राप्त सभी दावों, आपत्तियों एवं शुद्धियों को आगामी आदेशों तक मतदाता पंजीकरण अधिकारी के पास सुरक्षित रखने के भी निर्देश जारी किए हैं।