Breaking
राज्यपाल ने पर्वतारोही बलजीत कौर को सम्मानित किया                  ई-ऑक्शन प्रणाली आज से की गई 22 प्राधिकरणों में आरम्भ               मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भेंट की               सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची कुल्लू की क्रिकेट टीम               पौंग बांध बनेगा साहसिक गतिविधियों का केंद्र: मुख्यमंत्री               मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम के लिए केंद्र मंत्री प्रह्लाद पटेल पहुंचे शिमला               ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भेंट की                 प्रतिनिधिमंडल ने आज कमेटी के अध्यक्ष               कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को भी मिलेगा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभः मुख्यमंत्री               मुख्य संसदीय सचिव ने जल विद्युत परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू

हिम न्यूज़,कल्लू-सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल भुंतर ने आज यहां बताया कि विद्युत उप मंडल भुंतर के अंतर्गत आने वाले अनुभाग शाट  के तहत र्हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बरशेणी से छरोड नाला तक  की ट्रांसमिशन लाइनों की मरम्मत और लाइनों को  बिछाने का कार्य किया जा रहा है l

जिस कारण  26 मार्च से 29 मार्च 2023 तक 11 के वी फीडर के अंतर्गत आने वाले हाथियान,, जिया,टिप्परी, बड़ा भुइंन,शाट, बिजली महादेव, चोग, साउच बड़ोगी, जलूग्रां,धारा,सरसाडी,और छंनिकोड के साथ लगते गांवो में बिधुत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से सायं  6 बजकर 30 मिनट तक बाधित रहेगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इन तिथियों को बारिश रहती है तो अगले दिन कार्य किया जायेगा।