फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 16 अगस्त से शुरू

हिम न्यूज़,शिमला: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन 16 अगस्त, 2022 को राज्य में स्थापित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एडीएम/एसडीएम)/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालय में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि 16 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक निर्धारित की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजंेटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त करने के लिए  विशेष अभियान की तिथियां 27 व 28 अगस्त तथा 3 व 4 सितम्बर, 2022 हैं। उन्होंने कहा कि 26 सितम्बर, 2022 को दावे/आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 10 अक्तूबर, 2022 को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्रदेश में सामान्य मतदाताओं की संख्या 53,88,409 है, जिसमें 27,23,840 पुरुष तथा 26,64,549 महिला व 40 अन्य मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त सेवा अहर्ता मतदाताओं की संख्या 67,793 है, जिसमें पुरुष 66,257 व महिला 1,536 हैं।

इस प्रकार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 54,56,202 है, जिसमें 27,90,097 पुरुष, 26,66,085 महिला तथा 20 अन्य मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूचियां 11 सितम्बर, 2022 तक इन कार्यालयों पर निःशुल्क निरीक्षण तथा विभिन्न प्रकार के दावे और आक्षेप फार्म 6, 7 व 8 जो भी समुचित हो, पर दर्ज करवाने के लिए उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक वर्तमान मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाइट http://ceohimachal.nic.in पर कर सकता है। वेबसाइट व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ;छटैच्द्धध्टवजमत भ्मसचसपदम ।चच ;टभ्।द्ध पर भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है जिसमें इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म (नाम दर्ज करने, अपमार्जन हेतु तथा संशोधन से सम्बन्धित) भरे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में निर्वाचन विभाग के कॉल सेन्टर में निःशुल्क दूरभाष सेवा (टॉल फ्री नम्बर-1950) पर कार्यालय दिवस पर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।