एसजेवीएन के अध्यक्ष ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट की

हिम न्यूज़ शिमला। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक), अजय शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के ओएसडी व राकेश सहगल, परियोजना प्रमुख (एटालिन एचईपी) सहित अरुणाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्य में जलविद्युत सेक्‍टर पर विस्तृत समीक्षा की। एसजेवीएन को अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली जिले में कुल 5097 मेगावाट क्षमता की पांच परियोजनाएं आवंटित की गई हैं।

 

सुशील शर्मा ने इन जलविद्युत परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी दी तथा विभिन्न मंजूरियों के समाधान के लिए सहयोग मांगा। इन परियोजनाओं के विकास के लिए 60,000 करोड़ रुपए के फंड की आवश्यकता होगी तथा परियोजनाओं की कमीशनिंग से सभी हितधारकों को लाभ सुनिश्चित होगा। माननीय मुख्यमंत्री ने इन जलविद्युत परियोजनाओं के लिए समय पर मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।