सधारी गांव की डूबती पुलिया, पांगी की डूबती उम्मीदें, विधायक जनक राज ने सरकार को घेरा

हिम न्यूज़ पांगी। पांगी विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत शूण के सधारी गांव की पुलिया से प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर गुजरते ग्रामीणों की स्थिति अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है। यह रूप भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने सरकार पर लागाया। डॉ जनक राज के मुताबिक सिंधारी नाला पर बनी यह पुलिया पानी के निरंतर बढ़ते स्तर के कारण अब खतरे का प्रतीक बन चुकी है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) के लिए धन की भारी कमी के चलते सबसे अधिक मार ऐसे पिछड़े और भौगोलिक दृष्टि से विषम क्षेत्रों पर पड़ रही है। वर्तमान सरकार की आर्थिक और प्रशासनिक विफलताओं के कारण विकास कार्यों के लिए धन ही नहीं बचा है। व्यवस्था परिवर्तन पर डॉ जनक राज ने कहा है कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई सरकार ने जिन वादों के साथ जनता को भ्रमित किया, आज वही सरकार पांगी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की घोर अनदेखी कर रही है। मेरे विधानसभा क्षेत्र की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।

स्थानीय विधायक और पांगी की जनता ने सरकार से मांग की कि सधारी गांव की पुलिया की स्थिति को आपातकालीन दृष्टि से देखें और तुरंत स्थायी समाधान के लिए आवश्यक बजट जारी कर कार्य आरंभ करवाएं, ताकि यहां के लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके। यह केवल एक पुलिया नहीं, बल्कि सैकड़ों ग्रामीणों की जान और जीवन की बात है।