हर घर तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति स्नेह और सम्मान प्रदर्शित करें:- पंकज राय

हिम न्यूज़, बिलासपुर – देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त, 2022 के दौरान देश और प्रदेश में सभी घरों पर तिरंगा फहराने की परिकल्पना की गई है।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए आज बचत भवन में उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला के हर घर के अतिरिक्त सभी कार्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक व अन्य संस्थानों, निजि प्रतिष्ठानों में जन भागीदारी के साथ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक राष्ट्रीय तिरंगा 13 से 15 अगस्त, 2022 तक फहराया जायेगा।

राष्ट्रीय ध्वज देश के गौरव एवं मूल्यों का प्रतीक

उन्होंने कहा कि जिलावासी इस अभियान को एक पावन महोत्सव के रूप में स्वीकार करें। और हर घर तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपने स्हेन और सम्मान को प्रदर्शित करें। राष्ट्रीय ध्वज देश के गौरव एवं मूल्यों का प्रतीक है और यह अपने शहीदों के प्रति सच्ची श्रृद्वांजलि भी होगी तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा राष्ट्रीय ध्वज।

हर घर में किया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज तिरगें का वितरण हर उप मंण्डल में उपमंण्डलाधिकारियों के माध्यम से आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, पंचायत प्रधानों, सचिवों, पटवारियों व उचित मूल्य के दूकानों व अन्य माध्यमों से सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर वितरित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए पूर्व सैनिकों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

और पढ़े:https://himnews.in/applications-invited-for-opening-fair-price-shop/

झंण्डा लहराते हुए फलैग कोड का पालन करें

उन्होंने कहा कि झंण्डा वितरण व लहराते समय फलैग कोड की अनुपालना व राष्ट्रीय ध्वज का मान सम्मान बनाए रखने के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो इस पर निगरानी रखंेगे और राष्ट्रीय ध्वज का गौरव व सम्मान बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि झंण्डा प्राप्त करने से पूर्व उसकी जांच कर लें कि कोई झंण्डा कटा फटा या क्षतिग्रस्त न हो। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि झंण्डा लहराते हुए फलैग कोड का पालन करें। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

14 अगस्त को पुलिस विभाग के माध्यम से बाईक रैली निकाली जाएगी और 15 अगस्त को पूर्व सैनिक लीग की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह हर घर तिरंगा अभियान के तहत फलैग के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा डाट कॉम वैवसाईट पर जाकर लोकेशन पिन कर शेयर करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक एस आर राणा ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव सांझा किए।

उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि वे इस अखंण्ड राष्ट्र के गौरव तथा आन बान शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने के लिए जन जागरूकता का संदेश दें।

बैठक में आन लाईन व आफ लाईन ये रहे मौजूद

बैठक में सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, उप-निदेशक सैनिक कल्याण कैप्टन कुलदीप कपिल, उप-निदेशक शिक्षा उच्च राज कुमार, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल रूपेन्द्र चंदेल, महा सचिव कैप्टन प्रेम सिंह, उपाध्यक्ष कैप्टन सुरेन्द्र, तथा वर्चुअल माध्यम से पुलिस अधीक्षक एस आर राणा, सभी उपमंण्डलाधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ, स्कूल और कालेज के प्रधानाचार्य, पूर्व सैनिक लीग और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।