हिम न्यूज़ शिमला। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक-एक करके सभी दफ्तर शिमला से शिफ्ट किया जा रहे हैं। शिमला का इतिहास बहुत विराट है और धीरे-धीरे दफ्तरों को शिफ्ट कर इतिहास समापन की ओर बढ़ रहा है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का मुख्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की अधिसूचना जारी हो गई है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यालय धर्मशाला होटल कश्मीर हाउस में चलेगा। याद रखना चाहिए कि कुछ दिन पहले जहां यह नया दफ्तर शिफ्ट हुआ है, उस होटल को निजी हाथों में देने का जिक्र भी सरकार नहीं किया था। मंत्रिमंडल और निगम के निदेशक मंडल की बैठक में पहले ही इसे कार्यालय को स्थानांतरण करने की मंजूरी दी गई है। शिमला में अब जोनल कार्यालय रहेगा।
यह कार्यालय 1972 से एचपीटीडीसी का मुख्यालय शिमला में एक किराये के भवन में चल रहा है। मुख्यालय में 75 के करीब अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो धर्मशाला जाएंगे। एमडी, जीएम, एजीएम और अन्य स्टाफ धर्मशाला में ही बैठेगा।