हिम न्यूज़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 8 वर्षों के दौरान ‘व्यापार को आसान बनाने’ के क्षेत्र में और व्यापक समृद्धि के विस्तार एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए सुधारों का विवरण साझा किया है। उन्होंने अपनी वेबसाइट और नमो ऐप से एक माईगाव ट्वीट श्रंखला और लेख साझा किए हैं।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के सिद्धांत से प्रेरित होकर, भारत सरकार ने कई सुधार किए हैं, जिसने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को आगे बढ़ाया है। साथ ही, कई पुराने कानूनों को हटा दिया गया है, जिन्होंने विकास को धीमा कर दिया है। #8YearsOfReforms”
“व्यापक समृद्धि और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक सुधार।
Extensive reforms for widespread prosperity and encouraging entrepreneurship. #8YearsOfReforms https://t.co/tHDOBbhSKT
— Narendra Modi (@narendramodi) June 11, 2022