Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

समृद्धि और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए ‘8 वर्ष के सुधार’ साझा किए

हिम न्यूज़,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 8 वर्षों के दौरान ‘व्यापार को आसान बनाने’ के क्षेत्र में और व्यापक समृद्धि के विस्तार एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए सुधारों का विवरण साझा किया है। उन्होंने अपनी वेबसाइट और नमो ऐप से एक माईगाव ट्वीट श्रंखला और लेख साझा किए हैं।

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:

“‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के सिद्धांत से प्रेरित होकर, भारत सरकार ने कई सुधार किए हैं, जिसने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को आगे बढ़ाया है। साथ ही, कई पुराने कानूनों को हटा दिया गया है, जिन्होंने विकास को धीमा कर दिया है। #8YearsOfReforms”

“व्यापक समृद्धि और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक सुधार।

# 8YearsOfReforms”