प्रदेश में चल रहा ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान : नंदा 

हिम न्यूज़ रोहड़ू/शिमला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने पार्टी मुख्यालय कोटखाई में विधानभा की एक बैठक को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा पूरे देश में चल रहे ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान के बारे में जानकारी दी। नंदा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को स्वदेशी से जोड़ना है ताकि यह जन आंदोलन बने और राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में प्रदेश एवं देशभर में फैलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश घर-घर तक पहुंचे। स्वदेशी का अर्थ है, अपने देश में बने सामान को अपनाना और उसका उपयोग करना। हम किसी वस्तु का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह कह रहे हैं कि भारतीय उत्पाद और भारतीय कौशल को प्राथमिकता दी जाए।

भाजपा मीडिया संयोजक ने यह अभियान 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा और इसका रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर गुजरता है, जिसके मूल में स्वदेशी है। नरेन्द्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना की है कि जो भी वस्तु खरीदी जाए, वह भारत में निर्मित होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आह्वान किया है कि हमें वे ही वस्तुएं खरीदनी होंगी जो भारत में बनी हों, जिनमें हमारे देश के बेटे-बेटियों का पसीना शामिल हो। हर दुकान पर यह बोर्ड होना चाहिए जिसमें लिखा हो कि ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है।’ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा ने पूरे देश के कार्यकर्ताओं को एक व्यापक अभियान सौंपा है, जिसके माध्यम से जन-जन को जोड़कर स्वदेशी के इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देना है।

नंदा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को देशवासियों से अपनाने का आह्वान किया था, जिसका ही परिणाम है कि खादी की आज की बिक्री 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि यूपीए सरकार के समय यह मात्र 31 हजार करोड़ रुपये थी। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर “मेक इन इंडिया” के मंत्र के अंतर्गत 2014 में मोबाइल की केवल दो कंपनियां हुआ करती थीं, जो आज बढ़कर 300 फैक्ट्रियों तक पहुँच गई हैं और देश के 99.2% मोबाइल अब मेड इन इंडिया हैं। यूपीए सरकार के दौरान मोबाइल का निर्यात केवल 15,000 करोड़ रुपये का था, जबकि आज यह बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। इसी प्रकार खिलौनों के आयात में 52% की कमी आई है और ऑटोमोबाइल निर्माण में ट्रैक्टर का उत्पादन विश्व में पहले स्थान पर है। निर्माण क्षेत्र के ऐसे अनेक क्षेत्रों में भारत का निर्यात बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया का संकल्प और मंत्र देशवासियों ने अपनाया है और उसी का परिणाम है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले चार वर्षों से भारत विश्व की सबसे तेज गति से प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्था रहा है। बैठक की अध्यक्षता मंडल महामंत्री अंकुश चौहान, प्रदेश युवा मोर्चा से सुशील कड़शोली,मीनाक्षी मानटा, जतिन चौहान, यशवीर जस्टा, रविन्द्र चौहान, तजिंदर शर्मा, संजय बस्टा उपस्थित रहे।