हिम न्यूज़, पधर: सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता को आज एक गाना जारी किया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत शीर्षक चलो लोगो वोट पाणा गाने का यह वीडियो जारी किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्थानीय बोली में तैयार यह वीडियो गाना जहां लोगों का मनोरंजन करेगा तो वहीं मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने का भी प्रयास करेगा। साथ ही कहा कि 30- द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता आगामी 1 जून को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें।
उन्होंने कहा की जी० एम० स० पहाड़ी प्रोडक्शन द्वारा तेयार गाना जिसे सोहन सिंह व मेघ सिंह ने गाया है उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता पर आधारित इस गाने कोhttps://YouTube.coml@GMSPAHADIPRODUCTION
यूट्यूब चैनल लिंक में देखा जा सकता है। एसडीएम ने कहा की इस से द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मत प्रतिशत बढ़ाने में जरूर मदद मिलेगी