Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

सत्ती ने बहडाला में 19.98 लाख से बनने वाली योजना का किया भूमिपूजन

हिम न्यूज़ ऊना- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव बहडाला में एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 19.98 लाख रूपये से निर्मित होने वाले उथला नलकूप योजना (शैलो टयूवबैल स्कीम) का भूमिपूजन किया तथा स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं भी सुनीं।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इस उथला नलकूप योजना के निर्मित होने से गांव बहडाला के 40 परिवारों की 325 कनाल भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का कार्य छः माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा ऊना विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जहां हर घर को नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की है, वहीं दूसरी और हर खेत को जल उपलब्ध करवानेे के लिए सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है ताकि कृषि योग्य भूमि को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सके।

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि बहडाला स्कूल में लगभग एक करोड़ व्यय करके भवन व डेढ़ करोड़ रुपये से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बहडाला में एक करोड़ रुपये से निर्मित दो सिंचाई योजनाएं बहडाला बाग और ईंट भट्ठा के नजदीक जनता को समर्पित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 40-40 लाख रूपये से रावमापा बहडाला व गऊशाला बहडाला के समीप पेयजल योजना तथा 50 लाख रूपये से सनशाईन होटल के पिछे सिंचाई योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 10 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 21 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक की वित्तीय सहायता की 11वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लगभग साढे़ 9 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे है तथा उन्हें प्रतिवर्ष 6 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है।