राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

सत्ती ने बहडाला में 19.98 लाख से बनने वाली योजना का किया भूमिपूजन

हिम न्यूज़ ऊना- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव बहडाला में एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 19.98 लाख रूपये से निर्मित होने वाले उथला नलकूप योजना (शैलो टयूवबैल स्कीम) का भूमिपूजन किया तथा स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं भी सुनीं।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इस उथला नलकूप योजना के निर्मित होने से गांव बहडाला के 40 परिवारों की 325 कनाल भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का कार्य छः माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा ऊना विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जहां हर घर को नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की है, वहीं दूसरी और हर खेत को जल उपलब्ध करवानेे के लिए सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है ताकि कृषि योग्य भूमि को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सके।

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि बहडाला स्कूल में लगभग एक करोड़ व्यय करके भवन व डेढ़ करोड़ रुपये से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बहडाला में एक करोड़ रुपये से निर्मित दो सिंचाई योजनाएं बहडाला बाग और ईंट भट्ठा के नजदीक जनता को समर्पित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 40-40 लाख रूपये से रावमापा बहडाला व गऊशाला बहडाला के समीप पेयजल योजना तथा 50 लाख रूपये से सनशाईन होटल के पिछे सिंचाई योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 10 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 21 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक की वित्तीय सहायता की 11वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लगभग साढे़ 9 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे है तथा उन्हें प्रतिवर्ष 6 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है।

Leave a Comment