हिम न्यूज़, ऊना:छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने 7 अक्तूबर को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह के तहत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 7 अक्तूबर को ऊना सदर विस क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे और पुराने बस स्टैंड पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसी दिन ऊना सदर विस क्षेत्र को सैंकड़ों करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह के तहत पुराने बस स्टैंड पर विभिन्न विभाग अपनी विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाएं।
सत्ती ने कहा कि इन प्रदर्शनियों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अरविंद चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।