हिम न्यूज़, ऊनाः सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाली मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में ऊना सदर विस क्षेत्र अप्रतिम विकास का साक्षी बना है। सड़कों को भाग्य रेखा भी कहा जाता है, ऐसे में ऊना विस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने, रखरखाव एवं सुदृढ़ीकरण पर पिछले साढ़े वर्ष में 61.77 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग ने 8 बड़ी परियोजनाओं पर 31.20 करोड़ की धनराशि खर्च की है। विभाग के एसडीओ ऊना अरविंद चौधरी बताते हैं कि 3.01 करोड़ रुपए की लागत से भड़ोलियां बडैहर चड़तगढ़ सड़क का सुदृढ़ीकरण किया गया है तथा इसका कार्य सितंबर 2018 में पूरा किया गया था। वहीं 13.20 करोड़ की लागत से ऊना-अजौली रोड का सुधारीकरण किया गया था, जिसे नवंबर 2020 में कंपलीट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 3.55 करोड़ रुपए की लागत से झलेड़ा पुल से ऊना वाया लालसिंगी सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य दिसंबर 2018 में किया गया। जबकि 1.64 करोड़ रुपए की लागत से देहलां से दयालां मोहल्ला तथा आरटीओ बैरियर से जेखड़ा वाया आबादी आरोही के सुधारीकरण का कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि 1.31 करोड़ रुपए की लागत से रक्कड़ खूही, रेलवे क्रॉसिंग और पेखुबेला खड्ड पर पुलों व सड़क के सुधारीकरण का कार्य 2018 में पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त 2.46 करोड़ की लागत से अजौली रोड से चड़तगढ़ उपरली तक सड़क, 3.04 करोड़ रुपए की लागत से बहडाला से जखेडा रोड़, 2.99 करोड़ से घंडावल रोड से आबादा बराना सड़क के सुधारीकरण का कार्य वर्ष 2020 में पूरा कर लिया गया।
वहीं केंद्र सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय ने भी ऊना सदर में विभिन्न परियोजनाओं के तहत 30.57 करोड़ रुपए की राशि सड़कों के रखरखाव पर खर्च की है। एनएच के एसडीओ राजेश ने बताया कि झलेड़ा से मैहतपुर सड़क के सुधार पर 3.07 करोड़ रुपए तथा मैटलिंग आदि पर 9.64 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। वहीं ऊना बीहड़ू एनएच के सुधारीकरण के लिए पीरनिगाह तक 13.15 करोड़ तथा मैहतपुर में एंट्री गेट के रिपेयर कार्यों पर 11 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसके अलावा 4.60 करोड़ की लागत से क्रैश बैरियर बनाने का कार्य जारी है।