हिम न्यूज़,शिमला-हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में आज सुबह चौरा सुरंग के समीप पहाड़ से चट्टानें गिरने से नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चट्टानों को हटाकर एनएच को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।
चट्टानें गिरने का कारण भारी बारिश और भूस्खलन बताया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों को चट्टानें गिरने वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।इससे पहले 7 अक्टूबर को भी किन्नौर में चौरा सुरंग के पास भूस्खलन हुआ था। इससे एनएच-5 करीब 6 घंटे तक बंद रहा था।