मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 11 सितम्बर तक

हिम न्यूज़, रिकोंगपीओ- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने फोटो मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि फोटो मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 11 सितम्बर, 2022 तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फोटो मतदाता सूचियों से संबंधित दावे/आक्षेप प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर, 2022 निर्धारित की गई है। इस दौरान ऐसे नागरिक जिनकी आयु 1 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो जाएगी परन्तु अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है.

वे प्रारूप-6 फार्म भरकर, मतदाता सूची की किसी प्रविष्ट में शुद्धि करवाने के लिए व निर्वाचन क्षेत्र के किसी मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानान्तरित करवाने के लिए प्ररूप-8 फार्म भरकर, मतदाता सूची से अपात्र/मृत व्यक्ति का नाम हटाने के लिए प्ररूप-7 फार्म भरकर संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के प्ररूप मतदान केंद्र पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों/बूथ लेवल अधिकारियों के पास निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।

आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मतदाता सूचियों से संबंधित किसी भी प्रकार के दावे/आक्षेप के लिए मतदाता NVSP portal या वोटर हैल्पलाईन नम्बर (VHA)-1950 के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि फोटो मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए 27 व 28 अगस्त, 3 व 4 सितम्बर, 2022 को विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत दावे तथा आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेन्ट व बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची की जांच करेंगे तथा मतदाता सूची में विवाह, स्थान परित्याग, मृत्यु के कारण या अन्य किसी कारणों से अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने संबंधी कार्य किए जाएंगे ताकि पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूचि में दर्ज हो सके।

और भी पढ़ेhttps://himnews.in/chief-minister-visited-the-disaster-affected-areas-of-mandi-district-provided-assistance-of-rs-44-lakh-to-the-affected/

उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे फोटो मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि फोटो मतदाता सूचियों का त्रुटि-रहित निपटान सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानक नियमों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित बनाएं।

इस अवसर पर निर्वाचन रजसीट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अभिनव नेगी, कांग्रेस पार्टी के महासचिव भागरथ नेगी व बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कपूर व तहसीलदार (निर्वाचन) जी.एस राणा सहित अन्य उपस्थित थे।