हिम न्यूज़ शिमला। संजौली–ढली क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन बिछाने के दूसरे चरण के तहत चल रहे कार्यों के बाद SUEZ एवं SJPNL ने रेस्टोरेशन (सड़क व अन्य स्थानों की मरम्मत) को सर्वोच्च प्राथमिकता पर शुरू कर दिया है। खुदाई वाले क्षेत्रों में रेस्टोरेशन के कार्य सुनिश्चित करने के लिए SUEZ एवं SJPNL ने ठेकेदारों को नियुक्त कर दिया है और मरम्मत कार्य चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जा रहा है।

SUEZ एवं SJPNL ने स्पष्ट किया है कि सड़क या रास्तों को बिना बहाली के छोड़ने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। दोनों संस्थाओं का उद्देश्य कार्य के दौरान लोगों को न्यूनतम असुविधा देना है, इसलिए पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ रेस्टोरेशन कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। SUEZ के पीआरओ राहुल ने बताया कि पेयजल पाइपलाइन प्रोजेक्ट के पहले चरण का लगभग 60–70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा चरण तेज़ी से प्रगति पर है। इसके बाद तीसरे चरण का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जहां भी खुदाई का काम हुआ है, वहां सड़क एवं टाइल्स की मरम्मत को प्राथमिकता पर लिया जा रहा है। SUEZ, SJPNL और नगर निगम शिमला के बीच निरंतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि बहाली कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके।पीआरओ राहुल ने बताया कि हाल ही में मशोबरा बाजार में कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई टाइल्स की बहाली भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे कार्य में सहयोग बनाए रखें, क्योंकि यह प्रोजेक्ट शिमला के जल प्रबंधन को अधिक सुदृढ़ और स्थायी बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।