Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

जिला न्यायालय परिसर में मनाया गया गणतंत्र दिवस

हिम न्यूज़ मंडी । देश के 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन न्यायलय परिसर मंडी में भी किया गया । इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मंडी राकेश कैंथला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी ली।

इस अवसर पर जिला मंडी उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंडी के सचिव सूर्य प्रकाश, सीजेएम शीतला शर्मा, जेएम आभा चैहान, जिला बार ऐसोसियेशन मंडी के अध्यक्ष नीरज कपूर, जिला बार ऐसोसियेशन मंडी के सचिव रूपेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।