जिला न्यायालय परिसर में मनाया गया गणतंत्र दिवस

हिम न्यूज़ मंडी । देश के 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन न्यायलय परिसर मंडी में भी किया गया । इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मंडी राकेश कैंथला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी ली।

इस अवसर पर जिला मंडी उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंडी के सचिव सूर्य प्रकाश, सीजेएम शीतला शर्मा, जेएम आभा चैहान, जिला बार ऐसोसियेशन मंडी के अध्यक्ष नीरज कपूर, जिला बार ऐसोसियेशन मंडी के सचिव रूपेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।