कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में

हिम न्यूज़,कुल्लू । जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने आज यहां कहा कि मैसर्ज ओरेल एजुकेशन सर्विसिज प्राईवेट लिमिटेड ढालपुर कुल्लू हि० प्र० द्वारा उम्मीदवारों के लिए ट्रेनर, मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव, फन्ट ऑफिस एसिसटेंट / रिसैपशैनिस्ट और कुक के कुल 8 रिक्त पदों हेतु कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में आयोजित करवाए जाएंगे। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता बी०कॉम, एम०कॉम, एम०बी०ए०, बी०बी०ए० और होटल मैनेजमैंट में डिग्री या डिप्लोमा तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान रु 12,000 से 15,000 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल कुल्लू और बन्जार है।

 

योग्य उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 12 अगस्त 2024को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय, कुल्लू मे पहुँच कर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते है।

 

उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा लें तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर जाएं।

उन्होंने बताया की अधिक जानकारी उम्मीदवार के लिए जिला रोजगार कार्यालय, कुल्लू 01902 222522 पर संपर्क करें।