हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से आज राजिन्दर कुमार चतुर्थ श्रेणी पद से सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में विभाग के मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने इस अवसर पर सेवानिवृत्ति के उपरान्त राजिन्दर कुमार के स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना करते हुए उनके द्वारा विभाग को दी गई बहुमूल्य सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की।
विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर ने भी सेवानिवृत्त हुए राजेन्द्र कुमार के साथ अपने अनुभवों और स्मृतियों को साझा किया।
इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता, उप-निदेशक (तकनीकी) उत्तम चन्द कौण्डल तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।