Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से राजिन्दर कुमार सेवानिवृत्त

हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से आज राजिन्दर कुमार चतुर्थ श्रेणी पद से सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में विभाग के मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने इस अवसर पर सेवानिवृत्ति के उपरान्त राजिन्दर कुमार के स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना करते हुए उनके द्वारा विभाग को दी गई बहुमूल्य सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की।

विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर ने भी सेवानिवृत्त हुए राजेन्द्र कुमार के साथ अपने अनुभवों और स्मृतियों को साझा किया।

इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता, उप-निदेशक (तकनीकी) उत्तम चन्द कौण्डल तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।