राजेश कुमार ने  दी जानकारी

हिम न्यूज़,कुल्लू-जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने  बताया कि जिनके बच्चे कक्षा आठवीं व दसवीं कक्षा (8वीं & 10वी) मे पढ़ रहे हैं वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला कुल्लू में कक्षा नवमी कक्षा एवं कक्षा ग्यारवीं (9 और 11) में रिक्त सीटों के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथी 30 अक्तूबर 2024 है। नवोदय विद्यालय पार्शव चयन परीक्षा दिनांक 08 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। कक्षा नवमी मे आवेदन हेतु अभियार्थी की जन्म तिथी 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 (Both dates Inclusive) व कक्षा ग्यारवीं में आवेदन हेतु अभियार्थी की जन्म तिथि 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 (Both dates Inclusive) । उन्होंने ने बताया की अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय से फोन न. 9418538510 पर संपर्क कर सकते है व स्वयं विद्यालय में आकर फार्म भरवा सकते हैं।

कक्षा ग्यारहवीं के  लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix और कक्षा नवमीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix लिंक पर आवेदन कर सकते हैं.