हिम न्यूज़, बिलासपुर – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने छात्रों की 37 वीं जिला स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की।
खेलकूद प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर के 5 जोनो घुमारवीं 1, घुमारवीं 2, झंडूता, सदर, स्वारघाट के 18 स्कूलों के 485 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खो खो, वॉलीवाल, बैडमिंटन, चैस, बॉक्सिंग, एथेलेटिक्स आदि खेलों का आयोजन किया गया।
इससे पहले उन्होंने 89 लाख रु से निर्मित स्कूल के विज्ञान प्रयोगशाला भवन की उद्धघाटन पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जा है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति के मन, बुद्धि एवं शरीर का विकास होता है। खेल के माध्यम से जहां खिलाडियों में अनुशासन की भावना को बल मिलता है तो वहीं संस्कारों का भी विकास होता है।
उन्होंने सभी बच्चों तथा अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों को डॉ एस राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया ताकि बच्चों को सही राह दिखाई जा सके । उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में हमारा देश नित नई ऊंचाइयां छू रहा है। हिमाचल के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरास्ट्रीय स्तर पर देश तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश सरकार द्धारा खिलाड़ियों को सरकारी नोेैेकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।
सरकार ने खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की डाइट मनी को दुगना किया है। ताकि खेलकूद को ओर बढ़ावा दिया जा सके। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने खेल स्पर्धाओं में विजेता रही टीमों को ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में पानी की समस्या के स्थाई हल के लिए समर्सिबल पंप लगाने का आश्वासन भी दिया।
प्रतियोगिता में घुमारवीं 1 जोन को मार्च पास्ट की ट्रॉफी दी गई तथा आल राउंड बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी अजय कुमार गेहडवीं को दी गई। बॉलीबॉल में सदर जोन विजेता व घुमारवीं 1 उपविजेता, कबड्डी में सदर जोन विजेता तथा स्वारघाट जोन उपविजेता, बैडमिंटन में स्वारघाट जोन विजेता तथा सदर उपविजेता, चैस में घुमारवीं 2 जोन विजेता तथा सदर जोन उपविजेता, खो खो में झंडूता जोन विजेता तथा घुमारवीं 2 जोन उपविजेता, योगा में राजकीय उच्ज पाठशाला बलगाड़ विजेता व शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं उपविजेता, हैंडबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोरसिंगी विजेता, शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं उपविजेता रहा।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष हेम राज, जिला परिषद सदस्य मदन धीमान, प्रधानाचार्य कुसम लत्ता, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री अमर नाथ धीमान, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश चंद, ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र, ग्राम पंचायत उपप्रधान राज कुमार, खेल प्रभारी यशवंत चौहान, डॉ रविन्द्र, अमर नाथ, ओम प्रकाश सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।