Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

बेरोजगारी व मंहगाई से जनता परेशान – विक्रमादित्य सिंह

हिम न्यूज़ सिरमौर – कांग्रेस विधायक प्रदेश युवा रोजगार यात्रा के संयोजक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही युवाओं को रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेगी। उन्होंने युवाओं से एकजुट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों व निर्णयों का खुल कर विरोध करने का आह्वान किया है।

आज जिला सिरमौर के शिलाई से कफोटा व पावंटा साहिब में युवा रोजगार यात्रा का शुभारंभ करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार देश मे बेरोजगारी व मंहगाई बढ़ रही है उससे युवा बहुत ही दुखी और हतोत्साहित हैं ।

उन्होंने कहा कि अब उन्हें इसकी ज्यादा चिंता नही करनी चाहिए। कांग्रेस सत्ता में आते ही युवाओं का भविष्य सुरक्षित व सुनिश्चित करेगी।
विक्रमादित्य सिंह ने भारी जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने आज देश प्रदेश में किसानों,बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त होकर रह गई है। आज प्रदेश पर 70 हजार से अधिक का कर्ज चढ़ चुका है।भाजपा सरकार सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सेना में अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सेना में अंशकालिक भर्ती कदापि नही होनी चाहिए।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने छह सत्य वचन पूरा करेगी,जिसमें युवाओं को 680 करोड़ की युवा स्टार्ट अप योजना,स्वास्थ्य शिक्षा एवं पर्यटन विभागों में 2 लाख भर्तियां, होम स्टे, होटल,एडवेंचर स्पोर्ट्स व बागवानी क्षेत्र को विशेष पैकेज,मनरेगा,शहरी रोजगार गारंटी योजना,कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू करना प्रमुख है।