हिम न्यूज़, रिकांगपिओ : उपायुक्त एव जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आविद हुसैन सादिक ने आज यहां गृह रक्षक की पहली बिटालियन को आपदाओं के समय उपयोग होने वाले राहत व बचाव उपकरण प्रदान किये।
उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले की भगोलिक परिस्थितियों के मध्यनजर यहां राहत व बचाव से सम्बंधित आधुनिक उपकरणों की अति आवश्यकता है। इसी के दृष्टिगत यह नवीन उपकरण गृह रक्षा बटालियन को सौंपे गए है।
जिसका निरीक्षण करते हुए उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने डीडीएमए पर विश्वास जताते हुए कहा कि किन्नौर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए खोज व बचाव के नए उपकरणों का शामिल होना बहुत आवश्यक है क्योंकि यहां आए दिन कोई न कोई दुघटना होने की आशंका बनी रहती है।
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि इन नवीन व आधुनिक उपकरणों के प्राप्त होने से किन्नौर ग्रह रक्षा की पहली बटालियन ओर सुदृढ़ होगी। और आपात स्थिति मे ओर कुशलता व बेहतर तरीके से कार्य कर सकेगी।
कमांडेंट गृह रक्षक कुशल चंद ने उपायुक्त का बिटालियन को आधुनिक व नवीन राहत व बचाव उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान होमगार्ड व डीडीएमए किन्नौर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।