जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार

हिम न्यूज़, कल्पा :  सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के नैमेतिक कलाकारों द्वारा 09 सितम्बर से 18 सितम्बर, 2022 तक जिला किन्नौर के कल्पा उपमण्डल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गत साढ़े चार वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।


इसी कड़ी में किन्नौर कैलाश कला मंच रिब्बा के कलाकारों द्वारा कल्पा विकास खण्ड में किल्बा, सापनी, ब्रुआ, शौंग, चांसू व कामरू ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, हिम-केयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना सहित मुख्यमंत्री सहारा योजना पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कलाकारों द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जारी किए गए प्रोटोकाॅल का सही प्रकार से पालन सुनिश्चित बनाने के लिए भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत प्रधान व उपप्रधान सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।