राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठेला में की गयी प्रयोतिगिता

हिम न्यूज़,कुल्लू-जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने आज यहां कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू द्वारा गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठेला में स्कूली विद्यार्थियों की जिला कुल्लू में स्थित मंदिर विषय पर चित्रकला, माघ मास में प्रचलित सद्याला पर्व विषय पर निबंध लेखन, कुल्लू जनपद में प्रचलित पारंपरिक लोकोक्ति/मुहावरे व कुल्लू जनपद में प्रचलित पारम्परिक पहेलियां ठेला में किया गया ।

इन प्रतियोगिताओं में रा. मा. पा. ठेला, गड़सा, शियाह, थरास के विद्यार्थियों ने भाग लिया । चित्रकला प्रतियोगिता में नितिन रा.व.मा.पा. गड़सा ने प्रथम, देवकी रा.व.मा.पा. गड़सा ने द्वितीय, अदिती रा.व.मा.पा. थरास ने तृतीय, दिव्या रा.व.मा.पा. ठेला ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए । कुल्लू जनपद में प्रचलित पारम्परिक लोकोक्तियां / मुहावरे प्रतियोगिता में तनु रा.व.मा.पा. थरास ने प्रथम, तनवी रा.व.मा.पा. थरास ने द्वितीय, पारूल रा.व.मा.पा. गड़सा ने तृतीय, सक्षम रा.व. मा.पा. थरास व नीता देवी रा.व.मा.पा. ठेला ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए । कुल्लू जनपद में प्रचलित पारम्परिक पहेलियां लेखन प्रतियोगिता में साक्षी रा. व. मा.पा. शियाह ने प्रथम, कंचन रा.व.मा.पा. ठेला ने द्वितीय, सुरेश कुमार रा.व. मा.पा.गड़सा ने तृतीय, हेमलता रा.व.मा.पा. ठेला व प्रेरणा रा.व.मा.पा. गड़सा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए । निबंध लेखन प्रतियोगिता मंे आंचल रा.व.मा. पा. ठेला ने प्रथम, तेजस्विनी रा.व.मा.पा. ठेला ने द्वितीय, कुनाल ठाकुर रा.व. मा.पा. शियाह ने तृतीय, स्नेह राणा रा.व.मा.पा. थरास व वंदना कुमारी रा.व. मा.पा.गड़सा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए ।

निर्णायक मण्डल में डॉ. दयानन्द गौतम व डॉ. सूरत ठाकुर शामिल थे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए घाटी के आखिरी स्कूल रा. व. मा. पा ठेला को चुनने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन विद्यार्थियों के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने तथा हमारी लुप्त हो रही लोक संस्कृति से विद्यार्थियों को रूबरू करवाने में महत्त्वपूर्ण सिद्व होते हैं ।