Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

प्रगतिशीलः हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष की अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री

हिम न्यूज़,सोलन –  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 8 अगस्त, 2022 को जिला सोलन में कसौली विधानसभा के सुबाथू और सोलन विधानसभा क्षेत्र में कण्डाघाट में आयोजित होने वाले ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने ज़िला प्रशासन को आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने अधिकारियों से कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभार्थियों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने लाभार्थियों के लिए परिवहन की समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने आम जनता की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास उचित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।

उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम की उचित व्यवस्था की जाएगी और आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आयोजन के लिए समय पर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, उपमण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, उपमण्डलाधिकारी कसौली धनवीर सिंह ठाकुर सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।