हिम न्यूज़,शिमला: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से एक महत्वपूर्ण “प्रोफेशनल मीट एवं प्रदर्शनी” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 21 जून 2025 (शनिवार) को दोपहर 2:00 बजे से गेयटी थिएटर, ‘द रिज’, शिमला में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल जी द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संजय टंडन जी (सह-प्रभारी, भाजपा हि.प्र.) और श्री जय राम ठाकुर जी (नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री) रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ. सिकंदर कुमार द्वारा दी गई है। इस अवसर पर पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के 11 साल की उपलब्धियां और अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी जाएगी।