Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

प्रो. राम कुमार ने किया भैणी खड्ड में बनने वाले रास्ते का भूमिपूजन

हिम न्यूज़,  ऊना :हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विस क्षेत्र के भैणी खड्ड में 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रास्ते का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में हरोली विधानसभा में 50 से अधिक नई सड़कें बनवाई गई हैं, जिससे लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिली है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों का राहत प्रदान करते हुए न्यूनतम बस किराए को 7 रुपए से घटाकर 5 रुपए करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई है। राम कुमार ने कहा कि जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में चलाई गई है, जिनमें हिमकेयर, गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना इत्यादि शामिल हैं। इन सभी योजनाओं का लाभ हर परिवार तक पहुंचा है।

इस मौके पर हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलविंदर गोल्डी, प्रधान भैणी खड्ड अश्वनी सौंखला, उपप्रधान राज कुमार, बीडीसी स्वर्ण धीमान, उपप्रधान खड्ड रविंद्र कुमार, भाजपा मंडल प्रेस सचिव मोहित अग्निहोत्री, कमल, चमन लाल, राजू, सनेह, रक्षा, रमेश, सुनील, सतपाल व केवल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।