राज्यपाल के समक्ष रखी लाहौल स्पीति से जुड़ी समस्याएं

हिम न्यूज़ शिमला। लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात कर लाहौल स्पीति से जुड़ी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।

इस दौरान उनके साथ जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी, विधायक डा. जनक राज भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने राज्यपाल महोदय को थांका पेंटिंग भी भेंट कर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को लाहौल  स्पीति आने का न्यौता भी दिया।

उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि जनजातीय क्षेत्रों में नौतोड़ भूमि को जल्द बहाल किया जाए, ताकि इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को उनका हक दिया जा सके। विधायक रवि ठाकुर ने राज्यपाल को जहां लाहौल स्पीति की भुगोलिक परिस्थितियों से अवगत करवाया।

उन्होंने जनजातीय क्षेत्र को दिए जाने वाले बजट में भी बढ़ोतरी करने की मांग उन्होंने राज्यपाल  से तिब्बत सीमा के साथ लगने वाले लाहौल स्पीति में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी उचित कदम उठाया जाना चाहिए।

राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा की गई मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही लाहौल स्पीति का दौरा करेंगे।