हिम न्यूज़,पधर – सुशासन सप्ताह के अवसर पर प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आज उपमंडल पधर के उरला में लोगों की समस्या सुनी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक एसडीएम व तहसीलदार पधर डॉ० भावना वर्मा ने की।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक लाभ समय पर लोगों को प्राप्त हो ,उन्हें मूलभूत सुविधाएं घर- द्वार पर मिले ,यही सुशासन की परिकल्पना है। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से स्थानीय प्रशासन का प्रयास रहता है। कि जिन समस्याओं का अविलम्ब समाधान किया जाए, इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वह उनके विभाग से संबंधित विभिन्न शिकायतों व समस्या का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें। इस अवसर पर लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से कुल 16 शिकायतें प्रस्तुत की गई जिसमें से चार शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा लोगों को नशा – मुक्त के ऊपर जागरूक भी किया गया और पंपलेट भी बाटे।एसडीएम ने बताया कि के पधर उपमंडल में सुशासन सप्ताह का 19 से 23 दिसम्बर तक आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत डलाह में लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए सुबह 11बजे “प्रशासन गांव के ओर,” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान करने का आवाहन किया है।इस अवसर पर बीडीओ द्रंग विनय चौहान,सीडीपीओ पधर जितेंद्र सैनी व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।