प्राथमिक शिक्षकों ने पेंशन के लिए किया प्रदर्शन 

हिम न्यूज़ – धर्मशाला आज प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा के  महासचिव कुलदीप पठानिया ने  प्रेस को बताया कि आज अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आदेश अनुसार प्रदेश महासचिव संजय पी सी एवं जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन  बहाली हेतु बहाली हेतु एक शांतिपूरण तरीके से रैली का आयोजन धर्मशाला में  किया गया। इसमें लगभग समस्त 22 खंडों से 300 अध्यापक साथियों ने भाग लिया। जिसमें क्रमिक अनशन  स्थल से चलकर रेडक्रॉस चौक से होते हुए पुनः वापिस क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंची।
अनिल भाटिया ने और प्रदेश महासचिव  संजय पी सी ने एनपीएस की कमियों को बताते हुए जोरदार तरीके से ओपीएस बहाली का समर्थन किया और प्रदेश सरकार से जबरदस्त तरीके से मांग रखी कि सरकार जल्दी से पुरानी पेंशन को बहाल करें अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट फॉर ओपीएस के लिए वोट करेंगे।
उन्होंने प्रदेश के अन्य संगठनों से भी मांग की सभी संगठन एक हो कर ओपीएस  बहाली  की मांग करें और प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश अगले मास प्रदेश स्तर पर एक महा रैली का आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में OPS बहाली हेतु राष्ट्रीय स्तर पर भी एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के  जिला कांगड़ा के अध्यक्ष राजिंदर मन्हास और एनपीएस से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सौरभ वैध एवं एनपीएस खण्ड अध्यक्ष गुरजीत, अजय प्रजापति ,जिला कांगड़ा के शिक्षा खंडों से खंड प्रधान कमलजीत , सुरेंद्र राणा, हरि ओम , हंस राज, सुरिंदर राणा, मनजीत , अनिरुध गुलेरिया, बलवीर संधु, खण्ड महासचिव हरीश , मोहिंदर ,दीपक शर्मा , राजकुमार योगेश , सुशील जी आदि के साथ जिला कोषाध्यक्ष अजीब शर्मा जी जिला उप प्रधान अंकज डोगरा जी आदि शामिल रहे।