द डॉल” का 28वां वर्ल्ड प्रीमियर

हिम न्यूज़,कुल्लू,:भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प रंगमंडल शिमला द्वारा विश्व प्रसिद्ध क्रोएशियाई नाटक “द डॉल” का 28वां वर्ल्ड प्रीमियर हिमाचल प्रदेश के पांच ज़िलों के नवनिर्मित प्रेक्षागृहोँ (Auditoriums) में किया जा रहा है l ज़िला कुल्लू के सांस्कृतिक केंद्र अटल सदन में यह आयोजन दिनांक 17 सितंबर 2024 को दोपहर 2:00 बजे जो विशेष रूप से जबकि इसी नाटक को दिनांक 18 सितंबर सांय 5:30 बजे मंचित किया जाएगा l 

 

इस नाटक को बहुपुरस्कार विजेता क्रोएशियाई नाटककार मीरो गावरान ने लिखा है जबकि इसका नाट्य रूपान्तरण राजस्थान के सौरभ श्रीवास्तव ने किया है इसका निर्देशन प्रख्यात नाट्य निर्देशक व राष्ट्रीय अकादमी अवार्डी केदार ठाकुर ने किया है l

 

विदित हो कि उपरोक्त नाटक “द डॉल” की विषयवस्तु अत्याधुनिक कृत्रिम कुशलता (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) से सम्बन्ध रखती है जो आज प्रत्येक व्यक्ति की जिज्ञासा का केंद्र है और आने वाले समय में सबके जीवन को प्रभावित करने का सामर्थ्य रखती है l ऐसे समसामयिक विषय पर आधारित यह एक रोचक नाटक है जिसका 28वां वर्ल्ड प्रीमियर करने का सौभाग्य क्रोएशियन नाटककार की अनुमति से संकल्प रंगमंडल को प्राप्त हुआ है l

 

इस मंचन के लिए कुल्लू की प्रबुद्ध जनता, सभी साहित्यकार, कलाकार, बुद्धिजीवी और खास तौर पर महिलाएं एवं व्यस्क कन्याएं विशेष रूप से सादर आमंत्रित हैं चूँकि यह मूलतः एक महिला प्रधान नाटक है जिसमें महिलाओं का पक्ष तर्क संगत रूप से रखा गया है l