Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

18 जून को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

हिम न्यूज़, सोलन-    हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. बड़ोग फीडर की विद्युत आपूर्ति 18 जून, 2022 को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि इसके दृष्टिगत 18 जून, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 10.45 बजे तक क्षेत्र के आंजी, शमलेच, शरानु, शुमती, नगाली, गलोग, बड़ोग, चेवा, कोरों कैंथड़ी, बाड़ा कलोल, एनएचएआई सुरंग, बड़ोग गांव, बी.के उद्योग तथा आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि 18 जून, 2022 को ही प्रातः 10.45 बजे से सांय 05.30 बजे तक बड़ोग, चेवा, घलयाणा, बाड़ा कलोल, एनएचएआई सुरंग, बड़ोग गांव, बी.के उद्योग तथा आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन सायं 05.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक आंजी, शमलेच, शरानु, शुमती, नगाली, गलोग, बड़ोग, चेवा, कोरों कैंथड़ी, बाड़ा कलोल, एनएचएआई सुरंग, बड़ोग गांव, बी.के उद्योग तथा आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।