Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

18 जून को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

हिम न्यूज़, सोलन-    हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. बड़ोग फीडर की विद्युत आपूर्ति 18 जून, 2022 को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि इसके दृष्टिगत 18 जून, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से 10.45 बजे तक क्षेत्र के आंजी, शमलेच, शरानु, शुमती, नगाली, गलोग, बड़ोग, चेवा, कोरों कैंथड़ी, बाड़ा कलोल, एनएचएआई सुरंग, बड़ोग गांव, बी.के उद्योग तथा आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि 18 जून, 2022 को ही प्रातः 10.45 बजे से सांय 05.30 बजे तक बड़ोग, चेवा, घलयाणा, बाड़ा कलोल, एनएचएआई सुरंग, बड़ोग गांव, बी.के उद्योग तथा आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन सायं 05.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक आंजी, शमलेच, शरानु, शुमती, नगाली, गलोग, बड़ोग, चेवा, कोरों कैंथड़ी, बाड़ा कलोल, एनएचएआई सुरंग, बड़ोग गांव, बी.के उद्योग तथा आस पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।