हिम न्यूज़,मंडी विद्युत उपमंडल मंडी-एक के सहायक अभियंता उत्तम चंद ने जानकारी दी है कि 11 केवी जेल रोड़ फीडर के तहत आने वाले सभी 26 ट्रांसफार्मर 20 सितम्बर, 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे । उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति टारना, पैलस, संयारढ़ी, विश्राम गृह, जल शक्ति विभाग कार्यालय, दूरदर्शन, परिधि गृह, पंजैहठी, डाईट, स्कूल बाजार, अस्पताल रोड़, दो अंब, अमर विहार, परमार कॉलोनी, सुहड़ा मुहल्ला, एसडीएम कॉलोनी, उप जेल तथा साथ लगते क्षेत्रों में बाधित रहेगी ।उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।