विद्युत् आपूर्ति बाधित

हिम न्यूज़,कुल्लू-वरिष्ठ अधिशासी अभियन्ता विद्युत मंडल कुल्लू ने बताया की 33/11 केवी  सब-स्टेशन कुल्लू व 33/11 केवी सब-स्टेशन भूट्ठी में नए उपकरण लगाने ब 33 केवी लाइंस के आवश्यक रख रखाव के लिए दिनांक 22 दिसम्बर 2024 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 05:00 PM बजे तक समसत कुल्लू शहर, हॉस्पिटल, बसस्टैंड कुल्लू, खराहल, सेऊबाग, बबेली, कोलिबेहड़, पाहनाला, गांधीनगर, काइस, भेखली सारी, बंदरोल, बाशिंग, रामशीला ब लग्वेली आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।