हिम न्यूज़,कुल्लू । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू ने जानकारी दी कि 11 केवी बबेली खराहल. सेउबाग, लगवेली, एलआईएस खराहल की लाइनों की मुरम्मत व रखरखाव हेतु दिनांक 04 नवम्बर 2023 (शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक खराहल सेऊबाग, बबेली, जिंदौड़, बाशिंग, बंदरोल, शांगरीबाग, जुयाणी रोपा, देवधार, काइस, थरमान, राउगी आदि क्षेत्रों में विदयुत आपूर्ति बाधित रहेगी।अतः विभाग ने समस्त जनता से सहयोग की अपील की है