विद्युत आपूर्ति बाधित

हिम न्यूज़,कुल्लू-सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल -1 हि0प्र0 राज्य विद्युत परिषद कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि 11/0.415 250  के.वी. सब स्टेशन जुडिशयल ढालपुर की एल0टी0 लाईनों की मुरम्म्त एवं आवश्यक रखरखाव हेतू  दिनांक 14.10.2023 शनिवार को कला केन्द्र, लाइब्रेरी, फूड कोर्ट व नजदीक अरोमा क्लासिक और ओ0एल0एस0 आदि स्थानों में प्रातः 10ः00 बजे से  दोपहर 2ः00 बजे तथा 15.10.2023 को जुडिशियल काम्पलैक्स, वेटरेनरी व ढालपुर चौक आदि क्षैत्रों में प्रातः  10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपेक्षा करता है।