विद्युत उप-मण्डल भून्तर के अंतर्गत बिजली की आपूर्ति बाधित

हिम न्यूज़: कुल्लू: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, विद्युत उप-मण्डल भून्तर के सहायक अभियन्ता ई० अमन कुमार द् जानकारी दी कि 11 के.वी. फीडरों के आवश्यक रख-रखाव और लाइनों के विस्तार कार्य हेतु बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य के अंतर्गत 11 के.वी. कलैहली फीडर पर 03 फरवरी 2026 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी, जिससे साढ़ाबाई, कलैहली, बजौरा, रेरी, बजौरा हाट, मशगां, लोअर बजौरा और आस-पास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।

11 के.वी. मौहल फीडर के अंतर्गत नाग मंदिर के पास नई एल.टी. और एच.टी. लाईन बिछाने हेतु 02, 03 और 04 फरवरी 2026 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे भुटटी वर्कशॉप और मुख्य रूप से नाग मंदिर के आस-पास के इलाके प्रभावित होंगे। यदि निर्धारित तिथियों पर मौसम खराब रहता है या बारिश होती है, तो यह कार्य अगले दिन संपन्न किया जाएगा।