हिम न्यूज़, करसोग :सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल पांगणा, अंकुश धीमान ने सूचित किया है कि 08 दिसम्बर को पांगणा सबस्टेशन यार्ड की जनरल मैंटेनस और रखरखाव का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के दृष्टिगत पांगणा सबस्टेशन के अधीन अपने वाले सभी आऊटगोइंग फीडर 22 केवी निहरी, 22 केवी करसोग, 22 केवी चुराग, 22 केवी रोहांडा और 22 केवी सेरी बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल पांगणा के सभी अनुभागों पांगणा, बिठरी, झुंगी, विद्युत उपमंडल निहरी, विद्युत उपमंडल चुराग, विद्युत उपमंडल करसोग की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।