हिम न्यूज़,पूह :कार्यकारी जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली।
बैठक में राजनैतिक दलों से प्राप्त प्रस्ताव जिनमें वर्तमान मतदान केंद्र-28 मूरंग से नया मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोक्पा में खोलने बारे विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त वर्तमान मतदान केंद्र-29 ग्रामंग को राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्रामंग से बदल कर महिला मण्डल भवन ग्रामंग में स्थापित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
बैठक में वर्तमान मतदान केंद्र-91 टापरी से जनकपुरी के मतदाताओं के लिए जनकपुरी स्कूल में नया मतदान केंद्र खोलने पर चर्चा की गई।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त विजय कुमार, तहसीलदार निर्वाचन जी.एस राणा, खण्ड विकास अधिकारी पूह अभिषेक बरवाल, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित जिला निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।