हिम न्यूज़ शिमला- उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनकी जोड़ी नंबर वन है । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जब मंत्री था तब सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं और हमारा आपसी तालमेल बेहतर है और हम मिलकर के सब एकजुटता के साथ प्रदेश के हित में काम करेंगे।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह सरकार जनता की सरकार है, जनता के लिए है और जनता के काम को तेज गति से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पारदर्शिता के साथ काम करेगी और पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में हर गारंटी को पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला सहित सभी नेताओं ने प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए और हिमाचल को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने जनता के साथ हर गारंटी को पूरा करने का वादा किया है और हमारा काम है कि हम उनके हर अक्षर का पालन करें।
अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की कैबिनेट में ओपीएस, 300 यूनिट बिजली, एक लाख रोजगार के अवसर, 1500 रूपये महिलाओं को देने के साथ अन्य निर्णय तय समय में करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी व्यवस्थाओं के अनुसार निर्णय को आगे बढ़ाया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों के साथ जो वादा किया है उसको पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार मजबूत है और स्थिर है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल ने बता दिया है कि मुद्दों की अहमियत क्या है? उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता के जनादेश को सर्वोपरि रखते हुए हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
केंद्र के पास मजबूती से रखेंगे पक्ष
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल के हक को लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का अभिन्न अंग है और हिमाचल प्रदेश संघीय ढांचे का मजबूत राज्य है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को के पक्ष को मजबूती के साथ हम रखेंगे।
प्रतिभा सिंह ने की पार्टी मजबूत
मुकेश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को मजबूत किया है और सभी नेताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश में तख्त और ताज बदलने का काम किया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां जनता का सम्मान करेगी होगा वहीं हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता का मान सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस स्व. वीरभद्र सिंह के सपनों को पूरा करने का प्रयास करेगी । इस दौरान उन्होंने सभी विधायकों का भी आभार व्यक्त किया।
राजनीतिक रूप से दर्ज मामले वापस होंगे
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो राजनैतिक मुकदमें राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए हैं उनको वापस करने का हमने वादा किया है और सरकार की कार्यप्रणाली शुरू होने के बाद ऐसे राजनीतिक मुकदमों को वापस करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे वह राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं पर हो, चाहे वह कर्मचारियों पर हो ऐसे सभी राजनीतिक द्वेष के तहत दर्ज मामले वापस करेंगे।