पीएनबी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने निकाली रैली

हिम न्यूज़ हमीरपुर। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने मंगलवार को हमीरपुर में भोटा चौक से गांधी चौक तक एक जागरुकता रैली निकालकर लोगों को भ्रष्टाचार के विरोध का संदेश दिया।

पंजाब नेशनल बैंक के हमीरपुर मंडल प्रमुख अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि 31 अक्तूबर से 6 नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ रखा गया है।

इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करने तथा भ्रष्टाचार के उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई। जिला अग्रणी प्रबंधक एसके सिन्हा, जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी अजय कतना और पंजाब नेशनल बैंक के अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।