समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करने में निभाएं भूमिकाः प्रो शशि

हिम न्यूज़ हमीरपुर। आज समाज को नशा मुक्त बनाने में हर व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी। अगर आपके परिवार या आसपास कोई व्यक्ति नशा करते है, तो उसे नशे से बाहर निकालना भी हमारा कर्तव्य है। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने कही। प्रो धीमान ने शुक्रवार को हमीरपुर जिला के निजी स्कूल ट्विंकल स्टार पब्लिक स्कूल घनेड़ के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में सभी सक्रिय भूमिका निभाएं, जिससे एक बेहत्तर समाज का निर्माण हो सकें। साथ ही शिक्षकों से भी आग्रह किया वे भी विद्यार्थियों को समय-समय पर समाज के प्रति उनके दायित्व और नैतिक मूल्यों के बारे में अवगत करें। कुलपति ने कहा कि समाज के सर्वांगिण विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पूरे देश में लागू की जा रही है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का संपूर्ण विकास है। विद्यार्थियों में भाषा, विज्ञान, खेल और कौशल को विकसित करने में शिक्षा नीति योगदान देगी।

इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। सरस्वति पूजन के बाद विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ नाटक पेश किया। इसके अलावा देशभक्ति गीत और पहाड़ी नाटी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य प्रताप सिंह वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट रखी और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।