हिम न्यूज़, शिमला- प्रदेश की कुल 3615 ग्राम पंचायतों में से 863 पंचायतों में सोशल ऑडिट के माध्यम से हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ-साथ लोगों के बीच जाकर इन योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में लोगों से जानकारी भी प्राप्त की जाएगी।
इस सन्दर्भ में आज यहां हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा हिमाचल प्रदेश सोशल ऑडिट के निदेशक के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।