हिम न्यूज़ शिमला। हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद पैन्शनर फोरम की शिमला इकाई की बैठक आज शिमला में अरूण तनवर संगठन सचिव की अध्यक्षता मे समपन्न हुई जिसमे पर्याप्त संख्या में पैन्शनरों ने भाग लिया।
महासचिव टी आर गुप्ता ने सदस्यों को फोरम की गतिविधियों से अवगत करवाया तथा बिजली बोर्ड द्वारा पैन्शनरों की नोषनल वेतन निर्धारण मे तेज़ी लाने के लिए अनुरोध किया क्योंकि मौजूदा गति बहुत धीमी है। इसके अलावा 1.1.16 के बाद रिटायर हुए पैन्शनरों की फिक्सेशन व ग्रेच्यूटी इत्यादि अभी तक लम्बित है जिसके लिए बोर्ड से पुनः अनुरोध किया कि इन मामलों मे शीघ्र कार्रवाई की जाए। बोर्ड की ढुलमुल प्रणाली को देखते हुए पैन्शनरों ने निर्णय लिया कि फोरम का एक प्रतिनिधि मंडल आज ही बोर्ड प्रबंधन से मिले व पैन्शनरों की विभिन्न मांगों के बारे मे उसे निजी स्तर पर अवगत करवाए।
लगभग दस पैन्शनरों का एक प्रतिनिधि मंडल तेजराज गुप्ता के नेतृत्व में निर्देशक वित्त से मिला तथा उन्हें अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। निर्देशक वित्त ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि पैन्शनरों के वेतन निर्धारण मे तेजी लाई जाएगी जिसके लिए पांच अतिरिक्त कर्मचारियों को यह कार्य सोंपा जाएगा, मैडिकल बिलों के भुगतान मे अनावश्यक देरी को समाप्त किया जाएगा तथा एरियर व डी ए का भुगतान सरकार के आदेश प्राप्त होने पर यथाशीघ्र किया जाएगा।
बैठक में अमरसिंह भलैक, सी एल वालिया, के एस कंवर, रतन ठाकुर, एम जी भारद्वाज, वी के सिंह, वासुदेव गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।