Breaking
राज्यपाल ने पर्वतारोही बलजीत कौर को सम्मानित किया                  ई-ऑक्शन प्रणाली आज से की गई 22 प्राधिकरणों में आरम्भ               मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भेंट की               सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची कुल्लू की क्रिकेट टीम               पौंग बांध बनेगा साहसिक गतिविधियों का केंद्र: मुख्यमंत्री               मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम के लिए केंद्र मंत्री प्रह्लाद पटेल पहुंचे शिमला               ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से भेंट की                 प्रतिनिधिमंडल ने आज कमेटी के अध्यक्ष               कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को भी मिलेगा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभः मुख्यमंत्री               मुख्य संसदीय सचिव ने जल विद्युत परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

पीपल यात्रा मेले  खुली बोली के आधार पर किया जाना है: उपायुक्त

हिम न्यूज़,कुल्लू-सहायक आयुक्त उपायुक्त कुल्लू ने शशिपाल नेगी ने आज जानकारी दी कि पूर्व वर्षों की भांति पीपल यात्रा मेले 2023 के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी को सहायतार्थ तंबोला का संचालन खुली बोली के आधार पर किया जाना है।अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि तंबोला का संचालन 28 अप्रैल 2023 से 7 मई तक किया जाएगा। इच्छुक व्यक्तियों संस्थाओं से निवेदन है कि वह उक्त तंबोला के संचालन के लिए 1 लाख रुपये मात्र, बैंक ड्राफ्ट के रूप में प्रतिभूति राशि जो जिलाधीश एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी के नाम देय होगी, दिनांक 23 अप्रैल 2023 को 10:30 बजे बोली के समय सहायक आयुक्त उपायुक्त कुल्लू के कार्यालय में जमा करवाएं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला प्रशासन कुल्लू की वेबसाइट [email protected] पर देखें।