हिम न्यूज़, ऊना: जिला ऊना में हो रहे पंचायत उप-चुनाव में पंचायत समिति सदस्य टकोली सहित 11 ग्राम पंचायतों में वार्ड मेंबर निर्विरोध चुने गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था।
ऐसे में ग्राम पंचायत धतोल, सोहारी, टकोली, कुठेड़ा खैरला, धर्मशाला महंता, हलेड़ा बिलना, लोअर पंजावर, धर्मपुर, ईसपुर, लोअर बसाल तथा समूर कलां में वार्ड सदस्य का चुनाव निर्विरोध हुआ है।
राघव शर्मा ने कहा कि अब ग्राम पंचायत करमाली में उप प्रधान पद, ग्राम पंचायत डीहर, बड़ूही, मलांगड़, पंजावर, बालीवाल तथा चताड़ा में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव होने हैं, जिसके लिए वोटिंग 10 अगस्त को होगी तथा उसी दिन को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।